तेरे हर नीति वचनों का मान रखा है
हमने उसका पालन कर अपना जीवन सुधार कर रखा है
तेरी हर नीति वचनों का मान रखा है ||
मेरी इस जीवन शैली को बदला तुमने
एक नाचीज़ को साई चरणों में शरण दी तूने
मैंने हर उपदेश तेरा हृदय में बसा रखा है
हमने उसका पालन कर अपना जीवन सुधार कर रखा है |
तुझको अपना गुरु माना मैंने
तेरे मार्गदर्शन से जीवन सफर आसान होता पाया मैंने
बंदगी में तेरा साई ज्ञान का भंडार पा रखा है
हमने उसका पालन कर जीवन सुधार कर रखा है |
मैंने गीतों से गुण गान तेरी सुनाई बरसों बर्सों
द्वार आकर तेरे दिव्य दर्शन किया बरसों
किसलिए तुने मुझे शिर्डी से दूर बसा रखा है
हमने उसका पालन कर जीवन सुधार कर रखा है |
By TR Madhavan